KISSHT LOAN APP क्या है और KISSHT LOAN APP से लोन कैसे लें
नमस्कार दोस्तों तो आज हम बात करेंगे एक नए ऐप के बारे में जिसका नाम है KISSHT LOAN APP यह एप्लीकेशन दोस्तों आपको लोन देती है और दोस्तों इस APP के बारे में बहुत से लोग जानते होंगे दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आप लोगों को बताऊंगा कि KISSHT LOAN APP क्या है और इससे आप कैसे लोन ले सकते हो क्या यह आपके लिए सुरक्षित है तो मैं आपको सब कुछ बताने वाला हूं और दोस्तों हर व्यक्ति के जीवन में कभी ना कभी एक घटना जरूर घटती है और दोस्तों कभी ना कभी ऐसा समय भी आता है जब हमें पैसों की बहुत ही आवश्यकता पड़ती है जिसके कारण दोस्तों हम लोग सोचते हैं कि पैसे कहां से लाए और फिर हमें लोगों से उधार मांगना पड़ता है लेकिन लोग उधार नहीं दे पाते पैसे जिसके कारण ऐसी एप्लीकेशन ओं को ढूंढते हैं जिन पर हमें ट्रस्ट हो यानी कि सुरक्षित हो तो आज की जो APP है उसका नाम है KISSHT LOAN APP यह एक सुरक्षित एप्लीकेशन है और आपको लोन चाहिए बहुत ही जल्दी आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है दोस्तों हम इसके बारे में जान लेते हैं किए एप क्या है और किस तरह से दोस्तों आपको इस में लोन मिलता है
KISSHT LOAN APP क्या है
KISSHT LOAN APP एक ऑनलाइन लोन देने के एप्लीकेशन है जो आपके मुश्किल वक्त में आपको लोन के रूप में पैसा देता है इस APP से लोन लेने की सारी प्रक्रिया है ऑनलाइन होती है जिसमें आपको दोस्तों ऑनलाइन लोन मिल जाता है दोस्तों आप लोग KISSHT LOAN APP के द्वारा घर बैठे भी आपको लोन मिल जाएगा इस ऐप में दोस्तों आपको बहुत ही सुरक्षा मिलती है और दोस्तों प्ले स्टोर पर अभी तक इसके अगर हम डाउनलोडिंग की बात करें कितने लोगों ने इसको डाउनलोड किया है लगभग 10 मिलियन डाउनलोड कर चुके हैं दोस्तों इस एप्लीकेशन को और इस ऐप की जो रेंटिंग पॉइंट है तो वह दोस्तों यहां पर 5.0 के रेटिंग है
यह ऐप आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड है और दोस्तों आजकल इस ऐप की जो चर्चा है लोन के लिए बहुत ही ज्यादा हो रही है तो चले दोस्तों आपको बताएंगे कि आप इसमें से कैसे लोन ले सकते हो और क्या यह एप्लीकेशन आपके लिए अच्छी साबित है या नहीं
KISSHT LOAN APP मैं कितना लोन लिया जा सकता है
KISSHT LOAN APP आपसे दावा करता है दोस्तों कि आप इस ऐप से ₹10000 से लेकर लगभग ₹1000000 तक का लोन ले सकते हो लोन राशि की जो सीमा होती है दोस्तों मैं आपकी प्रोफाइल पर निर्भर करती है KISSHT LOAN APP की तरफ से बताया जाता है कि दोस्तों आप ₹10000 से लेकर ₹100000 के बीच में लोन ले सकते हैं मगर जब आप इस एप्लीकेशन के द्वारा लोन के लिए अप्लाई करते हैं दोस्तों तो आपको दोस्तों अधिकतम यहां पर ₹6000 तक का लोन इस ऐप से मिलता है और दोस्तों लोन लेने से पहले आप इस बात को जान लो पहली बार में दोस्तों आपको जो है ₹6000 का ही लोन मिलेगा और दोस्तों अगर एप्लीकेशन के बारे में बात करें तो यह बिल्कुल सुरक्षित है कोई भी दिक्कत परेशानी आपको नहीं आएगी लोन लेते समय हर लोन देने वाली कंपनी दोस्तों लोन देने से पहले लोन लेने वाले व्यक्ति के बारे में कुछ डाटा इकट्ठा करती है जिसमें दोस्तों वह देखते कि व्यक्ति की कितनी कमाई है हैं और दोस्तों उसको उसी प्रकार से ही लोन मिल जाता है तो यह तो हो गई भाई लोन कितना आप इससे ले सकते हो KISSHT LOAN APP से
KISSHT LOAN APP कितने दिनों के लिए लोन मिलता है
KISSHT LOAN APP मैं आपको दोस्तों लोन कितने दिनों के लिए दिया जाता है यह भी मैं आप लोगों को बताने वाला हूं तो दोस्तों आपको जो है KISSHT LOAN APP मैं 3 महीने से 24 महीने के लिए लोन लिया जा सकता है और दोस्तों इस अवधि में आपको जो है KISSHT LOAN APP कि किस्तों को चुकाना पड़ता है यह ऐप दोस्तों आपको 3 महीने से 24 महीने के समय के लिए लोन देने के दावा करता है लेकिन दोस्तों आपको जो है लोन लेते समय पता चलेगा कि है केवल कुछ दिनों के लिए ही लोन आपको देता है इसलिए मैं आप दोस्तों को बताना चाहता हूं कि यह लोन आपको 24 महीने के लिए नहीं देता है केवल कुछ क्रेडिट लाइन के लिए है अगर दोस्तों आपने इस एप्लीकेशन से कई बार लोन लिया हो तो आपको जब भी है समय दिया जाता है अगर दोस्तों यदि आप पहली बार किस एप से लोन ले रहे तो आपको केवल 15 दिनों से 45 दिनों तक के लिए लोन मिल सकता है
KISSHT LOAN APP कैसे डाउनलोड करें
सबसे पहले दोस्तों आपको लोन लेने के लिए यहां पर KISSHT LOAN APP को अपने फोन में डाउनलोडिंग करना पड़ेगा चाहे दोस्तों आपके पास एप्पल का फोन हो और चाहे एंड्राइड मोबाइल हो बस आपको क्या करना है दोनों फोन में आपको अपने एप्पल फोन में एप स्टोर को ओपन करना है और दोस्तों एंड्राइड मोबाइल में आपको अपने प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है और दोस्तों अपने प्ले स्टोर और साथी साथ एप्पल स्टोर को ओपन करने के बाद आपको सर्च वाली बटन पर क्लिक कर कर वहां पर आपको सर्च करना है KISSHT LOAN APP जैसे दोस्तो आप लिखकर यह सर्च करोगे तो आपके सामने आ जाएगा और आपको इसको अपने फोन में इंस्टॉल इन कर लेना है इस तरह से आप जो है यहां KISSHT LOAN APP डाउनलोड कर सकते हो
KISSHT LOAN APP से कितने प्रकार का लोन लिया जाता है
KISSHT LOAN APP से आप दोस्तों यहां पर पर्सनल लोन ले सकते हो साथी साथ दोस्तों आप यहां पर उन लोगों के लिए है जो हर मही ने कमा कर कम से कम ₹12000 ही कमाते हैं QUICK PERSONAL LOAN जिसको हम बोलेंगे कि के पर्सनल लोन की अवधि से 3 महीने से 15 महीने तक बताई गई है
1. ONLINE SHOPPING PURCHASE LOAN
KISSHT LOAN APP से आप दोस्तों खरीदारी भी कर सकते हैं जैसे कि इन वेबसाइट के द्वारा अमेजॉन फ्लिपकार्ट सैमसंग आदि से आप सामान खरीद कर लोन के जरिए आप चुका सकते हो यानी कि बाद में आप ईएमआई के जरिए चुका सकते हो
2. LINE OF CREDIT
जैसे कि दोस्तों आप लोगों ने आज कल देखा होगा कि CREDIT LINE बहुत चल रहा है जिसके चलते बहुत से लोन देने वाली कंपनी भी आप अपने ग्राहकों को CREDIT LINE ऑफर करती है इसी प्रकार दोस्तों यहां पर हम KISSHT LOAN APP का यूज करके CREDIT LINE OFFER उठा सकते हैं जिसमें आपको दोस्तों ₹25000 की क्रेडिट लाइन 24 महीने के लिए मिल जाती है
KISSHT LOAN APP पर कितना ब्याज लगता है
KISSHT LOAN APP मैं पर्सनल लोन लेने के लिए आपको दोस्तों यहां पर प्रति वर्ष 18% से 28% की दर से ब्याज चुकाना होता है और और दोस्तों यहां पर ब्याज दर लोन की राशि लोन की अवधी पर निर्भर करती है
KISSHT LOAN APP से कौन-कौन लोन ले सकते हैं
KISSHT LOAN APP से लोन लेने के लिए यह बातें आप को सुनना बहुत ही जरूरी है अगर इन बातों को आप नहीं सुनोगे तो आपको लोन नहीं मिलेगा
1. लोन लेने के लिए आपका नागरिकता भारत देश की होनी चाहिए
2. और दोस्तों आपकी जो उम्र है यानी की आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए
3. और दोस्त जो व्यक्ति लोन ले रहा है उसकी महीने की कमाई कम से कम ₹12000 से होनी चाहिए
KISSHT LOAN APP से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए
1. आधार कार्ड
2. बैंक स्टेटमेंट
3. पैन कार्ड
4. सेल्फी
KISSHT LOAN APP से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें
KISSHT LOAN APP से पर्सनल लोन के लिए आपको सबसे पहले इन स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा तभी आप लोगों को जो है लोन मिल पाएगा वह भी बिना किसी दिक्कत के साथ
1. सबसे पहले दोस्तों आपको जो है KISSHT LOAN APP को अपने फोन में इंस्टॉल इंग कर लेना है और दोस्तों उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर लेना है और दोस्तों कुछ बेसिक परमिशन को एक्सेप्ट कर लेना है
2. और दोस्तों को उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड पैन कार्ड आदि को अपलोड कर देना है और अपने लोन की ELIGIBILITY को चेक करना है और उसके बाद आपको लोन को चुन लेना है लोन अप्रूवल होने के बाद सीधा आपके जो बैंक अकाउंट में पैसे को ट्रांसफर कर दिया जाएगा
NOTES: इस तरह से दोस्तों आप KISSHT LOAN APP से लोन ले सकते हो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद और मैंने दोस्तों आपको पूरा समझा दिया है
निष्कर्ष
तो चलिए दोस्तों आशा करता हूं कि आपको मेरी है पोस्ट अच्छी लगी होगी और इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों ने सीख लिया होगा कि कैसे आप जो है KISSHT LOAN APP से लोन ले सकते हो और दोस्तों जो लोग इस एप्लीकेशन का यूज कर रहे हैं तो यह पोस्ट उन लोगों तक पहुंचना बहुत ही जरूरी है तो दो तो आपको क्या करना पड़ेगा इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम व्हाट्सएप फेसबुक पेज में ज्यादा से ज्यादा इस पेज को आपको शेयर करना है क्योंकि दोस्तों आपके लिए इसी तरह से मजेदार चटपटे लोन से रिलेटेड पोस्ट आपके लिए लेकर आते हैं तो चले दोस्तों मिलते हैं एक और नई पोस्ट के साथ जल्दी